Edited By : Rakesh Singh | Jun 27, 2025, 9:10:00 AM
Bihar Teacher Transfer: बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए आपसी सहमति से स्थानांतरण की एक नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब शिक्षक एक-दूसरे की सहमति से आपसी ट्रांसफर कर सकेंगे, जिससे न सिर्फ शिक्षकों को सुविधा होगी, बल्कि स्कूलों में रिक्त पदों की समस्या भी कम होगी।
शिक्षक कम से कम 2 और अधिकतम 10 लोगों का समूह बनाकर आपसी सहमति से एक-दूसरे के स्कूलों में ट्रांसफर ले सकेंगे। यह प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होकर पूरे जुलाई माह तक जारी रहेगी। यह व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आधारित होगी, जिसमें राज्य मुख्यालय या जिला समिति का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
प्रक्रिया क्या है?
शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर लॉगिन करेंगे। वहां वे अपने विषय और श्रेणी के अनुसार ट्रांसफर की चाह रखने वाले अन्य शिक्षकों की सूची जिला, अनुमंडल, प्रखंड या पंचायत स्तर पर देख सकेंगे। इच्छुक शिक्षक आपसी सहमति से ट्रांसफर चयन करेंगे। इसके बाद OTP के माध्यम से संपर्क की सुविधा मिलेगी, जिससे वे एक-दूसरे से बातचीत कर स्कूल का चयन कर सकेंगे। आवेदन के 3 दिनों के भीतर ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया जाएगा। 7 दिनों के भीतर शिक्षकों को नए स्कूल में योगदान देना होगा। यदि समूह में कोई एक भी शिक्षक योगदान नहीं करता, तो पूरे समूह का ट्रांसफर रद्द कर दिया जाएगा।
क्यों लाई गई यह व्यवस्था?
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि शिक्षकों के पिछले बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफर के बाद कई शिक्षक असंतुष्ट हैं। जिन स्कूलों से ट्रांसफर हुए हैं, वहां नई पोस्टिंग नहीं हो पाई, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी को देखते हुए यह नई लचीली और पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है, जिससे रिक्त पद भी भरेंगे और शिक्षक भी संतुष्ट रहेंगे।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली; खुद किया एलान
Jul 17, 2025, 8:24:00 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी का बिहार दौरा कल, मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
Jul 17, 2025, 8:12:00 AM
Patna Crime News: पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव, युवक की धारदार हथियार से हत्या
Jul 17, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Politics: JDU में समीकरणों की नई पटकथा, भरी सभा में अशोक चौधरी ने छू लिए ललन सिंह के पैर, दूर हो गई पुरानी अदावत?
Jul 17, 2025, 7:39:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में अंतिम चरण में मतदाता सूची पुनरीक्षण, 35 लाख वोटर्स तक नहीं पहुंच पाया चुनाव आयोग
Jul 17, 2025, 7:28:00 AM