Edited By : Rakesh Singh | Aug 05, 2025, 7:54:00 AM
Bihar Education News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुशासनहीनता और गैरहाजिरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग ने अब ऐसे शिक्षकों पर नजर रखने के लिए मुखिया, वार्ड सदस्य और ग्रामीणों को भी अधिकार दे दिए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सोमवार को इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा है।
अगर किसी ग्रामीण, जनप्रतिनिधि या अभिभावक को यह जानकारी मिलती है कि कोई शिक्षक, प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक केवल हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब हो जाता है, तो वे इस शिकायत को टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर दर्ज करा सकते हैं। विभाग इस शिकायत की जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश में कहा है कि प्रत्येक शिक्षक को विद्यालय परिसर में आकर ही उपस्थिति दर्ज करनी होगी। जो शिक्षक स्कूल के बाहर से उपस्थिति दर्ज करते हैं, उनकी उपस्थिति अमान्य मानी जाएगी। प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल आएं और तय समय तक उपस्थित रहें।
कोई भी शिक्षक बिना पूर्व स्वीकृति के अवकाश नहीं ले सकेगा। अगर कोई ऐसा करता है, तो इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जाएगी। स्कूलों में एक पंजी रखा जाएगा जिसमें छात्रों के आकस्मिक विद्यालय छोड़ने की स्थिति का समय और कारण दर्ज होगा। ऐसी स्थिति में अभिभावकों को फोन के माध्यम से सूचित करना अनिवार्य होगा।
शिक्षा विभाग ने एक अनोखी पहल के तहत निर्देश दिया है कि स्कूल शुरू होने से 15 मिनट पहले (यानी 9:15 AM और 9:30 AM पर) दो बार “टन-टन-टन...सुनो घंटी बजी स्कूल की, चलो स्कूल तुमको पुकारे...” गीत लाउडस्पीकर पर बजाया जाए। यह जिम्मेदारी सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को दी गई है। स्कूल संचालन की जानकारी रोजाना लाउडस्पीकर के माध्यम से अभिभावकों तक पहुंचाई जाएगी। सभी स्कूलों में 48 घंटे के भीतर लाउडस्पीकर की व्यवस्था करना अनिवार्य किया गया है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM