Edited By : Rakesh Singh | Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया पटना के सदाकत आश्रम में 13 और 14 अगस्त को आयोजित की जाएगी। 13 अगस्त को 21 सांगठनिक जिलों और 14 अगस्त को 19 जिलों के संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा।
साक्षात्कार की प्रक्रिया स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता में होगी, जिसमें चेयरमैन अजय माकन समेत सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। प्रत्याशी सबसे पहले प्रभारी सचिवों के साथ राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा करेंगे, फिर स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत करेंगे।
तीनों प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों से आए प्रत्याशियों से विस्तृत जानकारी लेंगे और उसे स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 13 अगस्त को प्रभारी सचिव सुशील पासी और देवेंद्र यादव, 14 अगस्त को देवेंद्र यादव और शहनवाज़ आलम दावेदारों से बातचीत करेंगे।
13 अगस्त को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना नगर, पटना ग्रामीण-1 और 2, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया और 14 अगस्त को जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया के उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM