Edited By : Rakesh Singh | Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर में सो रहे एक दंपती को घर से घसीटकर बाहर ले जाया गया और फिर हथौड़ी और रॉड से बेरहमी से हमला किया गया।
इस हमले में 55 वर्षीय राम लक्षण सहनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुनैना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें पहले डीएमसीएच और फिर हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार और एसडीपीओ एसके सुमन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी कौशल कुमार सहनी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी भी जब्त कर ली गई है। आरोपी, मृतक से करीब 200 मीटर की दूरी पर रहने वाले राजकुमार सहनी का बेटा है।
मृतक की बड़ी बहू रेणु देवी ने बताया कि रात करीब 12 बजे चीख-पुकार सुनकर वह बाहर निकली तो देखा कि सास-ससुर खून से लथपथ पड़े हैं। तुरंत सिमरी पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
मृतक की पोती लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि आरोपी कौशल नशे का आदी है और अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। इस घटना से परिवार के बच्चे लक्ष्मी, शिवम, सपना, सानिया, सुहानी, अंशु, अनुज और आरती सदमे में हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के दोनों बेटे लाल बाबू सहनी लुधियाना और रामबाबू सहनी कर्नाटक में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही दोनों अपने गांव लौटने के लिए रवाना हो गए हैं।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश सहनी, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट होने की संभावना है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM