Edited By : Rakesh Singh | Jul 13, 2025, 8:19:00 AM
Bihar News: बिहार में 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की खबरों पर राज्य सरकार ने अब आधिकारिक रूप से सफाई दी है। सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इन खबरों को गलत, भ्रामक और तथ्यहीन बताया गया है। वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है और न ही किसी योजना को स्वीकृति दी गई है।
दरअसल, शनिवार सुबह यह खबर सामने आई थी कि राज्य सरकार 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना लागू करने जा रही है। कहा गया था कि ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है और वित्त विभाग से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है।
इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली निःशुल्क और उसके बाद सामान्य दरों पर शुल्क वसूले जाने की बात कही जा रही थी। फिलहाल, शहरी उपभोक्ताओं को पहले 50 यूनिट के लिए 7.57 प्रति यूनिट और इसके बाद 7.96 प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब यह पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति माह कर दी गई है। इसका लाभ 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिलने लगा है।
इसके अलावा, नीतीश कुमार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देने का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी को कार्यबल में बढ़ाना है, ताकि वे शासन और प्रशासन में ज्यादा प्रभावी भूमिका निभा सकें।
Bihar News: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े कर्मियों के तबादले पर रोक, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
Jul 20, 2025, 8:48:00 AM
Patna Crime News: पटना AIIMS में हॉस्टल के कमरे से पीजी के छात्र का शव बरामद, संदिग्ध मौत से हड़कंप
Jul 20, 2025, 8:37:00 AM
Bihar Flood News: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, बाढ़ की आशंका देखते हुए पटना के 78 स्कूल बंद
Jul 20, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने पटना के थाने में किसके खिलाफ दर्ज कराया केस, जानिए.. पूरा मामला?
Jul 20, 2025, 8:06:00 AM
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति, 35 राष्ट्रीय नेताओं को लिखा पत्र
Jul 20, 2025, 7:56:00 AM