Edited By : Rakesh Singh | Jul 20, 2025, 7:43:00 AM
Monsoon session of Bihar Legislative Assembly: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार, 21 जुलाई से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेगा। सत्र की शुरुआत में विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रतियां सदन के पटल पर रखी जाएंगी।
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव अपने प्रारंभिक संबोधन के बाद कार्यमंत्रणा समिति के गठन और अध्यासी सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे। साथ ही विभिन्न समितियों की रिपोर्टें भी इसी दिन सदन में पेश की जाएंगी।
21 जुलाई को शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। 22 और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे और राज्य सरकार का कार्य संचालन होगा। 24 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा व मतदान किया जाएगा। इसके बाद विनियोग विधेयक सदन में पेश किया जाएगा। 25 जुलाई को गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा की जाएगी।
सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक विफलताओं और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष आक्रामक रणनीति अपनाने वाला है।
वहीं, सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन के सुचारु संचालन के लिए विपक्ष से सहयोग की अपील की है। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Bihar News: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े कर्मियों के तबादले पर रोक, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
Jul 20, 2025, 8:48:00 AM
Patna Crime News: पटना AIIMS में हॉस्टल के कमरे से पीजी के छात्र का शव बरामद, संदिग्ध मौत से हड़कंप
Jul 20, 2025, 8:37:00 AM
Bihar Flood News: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, बाढ़ की आशंका देखते हुए पटना के 78 स्कूल बंद
Jul 20, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने पटना के थाने में किसके खिलाफ दर्ज कराया केस, जानिए.. पूरा मामला?
Jul 20, 2025, 8:06:00 AM
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति, 35 राष्ट्रीय नेताओं को लिखा पत्र
Jul 20, 2025, 7:56:00 AM