Edited By : Rakesh Singh | Aug 07, 2025, 7:23:00 AM
Bihar Weather News: बिहार के कई हिस्सों में मानसून अब राहत नहीं, बल्कि आफत बनकर बरस रहा है। विशेष रूप से उत्तर बिहार के ज़िले चंपारण, मधुबनी, सुपौल और किशनगंज भारी बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। इस समय राज्य के करीब दो दर्जन ज़िले बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं और कई इलाकों में जनजीवन ठप पड़ गया है।
पटना, भागलपुर और पूर्णिया समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को इन जिलों के लिए फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले कुछ दिनों में उत्तर बिहार में 'मानसून ब्रेक' की स्थिति बन सकती है, लेकिन फिलहाल बारिश रुकने के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में बारिश सप्ताह के अंत तक जारी रहेगी। 7, 8 और 9 अगस्त को पूरे राज्य में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। गुरुवार को सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा, बिहार के दक्षिणी जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की भी संभावना है। इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, जमुई, वैशाली, सहरसा और मधेपुरा जैसे जिलों में भी एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, उत्तर बिहार के जिलों में वज्रपात और गरज-चमक की संभावना है।
राज्य में गंगा, कोसी और गंडक नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। पटना, समस्तीपुर, मुंगेर और कटिहार के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है और हजारों लोग प्रभावित हैं। पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई घाटों पर पानी संपर्क पथ पर चढ़ आया है। गंगा पाथ वे लिंक रोड पर 3-4 फीट पानी जमा हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM