Edited By : Rakesh Singh | Aug 05, 2025, 6:52:00 AM
Bihar News: चर्चित यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू करने के नीतीश सरकार के फैसले को छात्रों की बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं अधिकारियों को क्या हो गया था। छात्र 8 महीनों से धरने पर बैठे थे। गर्दनीबाग में लाठीचार्ज भी हुआ। अब जब वही बात 8-9 महीने बाद मानी गई है, तो इससे यह धारणा बनती है कि जानबूझकर समय खराब किया गया।
इसके साथ ही खान सर ने नीतीश सरकार से एक और अहम मांग की है। उन्होंने कहा कि TRE-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए। कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके लिए यह आखिरी प्रयास था। वे मेरिट में आने के बावजूद नौकरी से वंचित रह गए। इसलिए हमारी मांग है कि TRE-4 से पहले सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित किया जाए।
इधर चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। चाहे वह विधवा, दिव्यांग और बुजुर्ग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 करना हो, 125 यूनिट मुफ्त बिजली देना हो, या फिर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाना हो।
अब सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मानते हुए डोमिसाइल नीति लागू करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि बिहार के निवासियों को शिक्षक बहाली में प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को संबंधित नियमों में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM