Edited By : Rakesh Singh | Jul 18, 2025, 7:35:00 AM
Voter list revision Bihar: बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के तहत अब तक 7 करोड़ से अधिक मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है, जो कुल 7.90 करोड़ मतदाताओं का लगभग 89.7 प्रतिशत है। इन सभी मतदाताओं के गणना फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ तक पहुंच चुके हैं।
वहीं, लगभग 45.82 लाख मतदाताओं के फॉर्म अभी आने बाकी हैं। इसके अलावा, 35.69 लाख मतदाताओं को अभी तक फॉर्म मिले ही नहीं हैं, क्योंकि बीएलओ उनके पते पर संपर्क नहीं कर पाए। चुनाव आयोग का कहना है कि ये मतदाता अपने पते पर उपलब्ध नहीं पाए गए।
इस पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य अगले 8 दिनों तक चलेगा। इसके बाद नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के दौरान मृत पाए गए 12.53 लाख मतदाता, बिहार से स्थायी रूप से बाहर चले गए 17.37 लाख मतदाता, एक से अधिक स्थानों पर दर्ज 5.76 लाख मतदाता के नाम हटाए जाएंगे। लगभग 35 लाख मतदाता के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार, जो मतदाता अपने पते पर नहीं मिले, उनसे बीएलओ द्वारा 3 बार संपर्क करने की कोशिश की गई। अब उनकी जानकारी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट और जिलाध्यक्षों को साझा की गई है। यदि कोई मतदाता या परिवार अस्थायी रूप से बिहार से बाहर है, तो वे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन गणना फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही, वे अपने बीएलओ से संपर्क कर फोन या व्हाट्सएप के जरिए भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Bihar News: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े कर्मियों के तबादले पर रोक, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
Jul 20, 2025, 8:48:00 AM
Patna Crime News: पटना AIIMS में हॉस्टल के कमरे से पीजी के छात्र का शव बरामद, संदिग्ध मौत से हड़कंप
Jul 20, 2025, 8:37:00 AM
Bihar Flood News: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, बाढ़ की आशंका देखते हुए पटना के 78 स्कूल बंद
Jul 20, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने पटना के थाने में किसके खिलाफ दर्ज कराया केस, जानिए.. पूरा मामला?
Jul 20, 2025, 8:06:00 AM
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति, 35 राष्ट्रीय नेताओं को लिखा पत्र
Jul 20, 2025, 7:56:00 AM