Edited By : Sonu | Aug 04, 2025, 7:57:00 PM
Bihar job : बिहार में अगले कुछ महीनों के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार दिल खोल कर लोगों को लुभाने में लग गई है। इसके साथ ही विपक्ष को भी मुद्दा विहीन बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में अब चुनाव से पहले सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी बहाली लाने जा रही है। यह बहाली कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से आयोजित की जाएगी।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। कार्यालय परिचारी और स्नातक स्तरीय पदों के लिए कुल 5208 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक परिचारी के लिए 25 अगस्त से 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। स्नातक स्तरीय पदों के लिए 18 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
इसको लेकर आयोग के तरफ से जो नोटिस जारी किया गया है उसके मुताबिक इसमें स्नातक स्तरीय के लिए सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 1064 पदों पर बहाली की जाएगी। योजना सहायक के 88, कनीय सांख्यिकी सहायक के पांच, डेटा एंट्री ऑपरेटर के एक, अंकेक्षक के 125, अंकेक्षक सहयोग समितियों के 198 पदों पर बहाली की जाएगी।
इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग में 21, लघु जल संसाधन विभाग में 15, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में 11, वाणिज्य कर विभाग में 18, अंकेक्षण निदेशालय वित्त विभाग में 28, उद्योग विभाग मे छह, परिवहन विभाग में 37 पदों पर नियुक्ति होगी।
पशु एवं मत्स्य संधान विभाग में 1138, भवन निर्माण विभाग में 500, नगर विकास एवं आवास विभाग में 10, गव्य विकास निदेशालय में 26, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिण में पांच, श्रम संसाधन विभाग में चार, बिहार राज्य योजना पर्षद में 12, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 29 पदों पर नियुक्ति होगी।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में चार, गन्ना उद्योग विभाग में 13, जल संसाधन विभाग में 62, मुख्य अभियंता विभाग में दो, पंचायती राज विभाग में चार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 17, सहकारिता विभाग में 79, विज्ञान प्रावेधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में तीन पदों पर नियुक्ति होगी।
गन्ना उद्योग विभाग में 176, योजना एवं विकास विभाग में 93, गृह विभाग अभियोजन निदेशालय में 40, स्वास्थ्य विभाग में 16, समाज कल्याण विभाग में चार, पशु एवं मत्स्य संधान विभाग में सात, ग्रामीण कार्य विभाग में 42 पदों पर बहाली होगी।
इधर, समाहरणालय भागलपुर मे 111 पदों पर नियुक्ति होगी। समाहरणालय मुजफ्फरपुर में 100, समाहरणालय अरवल में 22, समाहरणालय कटिहार में 58, समाहरणालय नालंदा में 57, समाहरणालय रोहतास में 40, समाहरणालय खगड़िया में 35, समाहरणालय किशनगंज में 24, समाहरणालय बक्सर में 23, समाहरणालय पटना में 221, समाहरणालय भोजपुर में 51, समाहरणालय जमुई में 14, समाहरणालय बेगूसराय में 108, समाहरणालय जहानाबाद में पांच, आयुक्त कार्यालय भागलपुर प्रमंडल में नौ, आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल में छह पदों नियुक्त की जाएगी।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM