Edited By : Rakesh Singh | Aug 22, 2025, 8:13:00 AM
Patna News: बिहटा-सरमेरा फोरलेन पर गुरुवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। हादसा पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदारीचक गांव के पास हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान रवि शंकर (19 वर्ष) और विकास (28 वर्ष), दोनों निवासी भेड़गामा, जैकी (22 वर्ष) निवासी गोपाल टोला, तथा सूरज, निवासी नेहुरा (जानीपुर थाना क्षेत्र) के रूप में की गई है। चारों युवक दो अलग-अलग बाइकों पर सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बाइक पर सवार दो युवक बेलदारीचक से मछली लेकर भेड़गामा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। घटनास्थल पर हेलमेट नहीं मिला, जिससे आशंका है कि किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद भेड़गामा, गोपाल टोला और नेहुरा गांवों में मातम पसरा है। परिजन घटना की खबर मिलते ही अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
Bihar Politics: ‘मदरसा शिक्षकों को बुलाकर टोपी पहनने से किया इनकार’ तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
Aug 22, 2025, 9:15:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व को लेकर गैंगवार, दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या; डबल मर्डर से हड़कंप
Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar School News: आज बंद रहेंगे बिहार के इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए.. क्या है वजह?
Aug 22, 2025, 8:41:00 AM
Tej Pratap Yadav: कौन हैं लालू फैमिली के पांच ‘जयचंद’ जो रचते हैं साजिश? आज खुलासा करेंगे तेज प्रताप यादव
Aug 22, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत; तेज रफ्तार ने ले ली जान
Aug 22, 2025, 8:13:00 AM