Edited By : Rakesh Singh | Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar Crime News: मोतिहारी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर मठ के पास गुरुवार देर रात दो गैंगों के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग में दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए अपराधियों की पहचान धनंजय गिरी और गुड्डू यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने इस डबल मर्डर को आपसी गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा बताया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड की साजिश कुख्यात अपराधी सनोवर खान ने रची थी। उसने किसी बहाने से धनंजय और गुड्डू को दरियापुर मठ बुलाया। दोनों काली पल्सर बाइक से वहां पहुंचे थे। जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, पहले से तैयार सनोवर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने से गुड्डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धनंजय गिरी भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन सनोवर ने उसका पीछा कर सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल धनंजय कुछ दूरी पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना पुरानी रंजिश और गैंगवार से जुड़ी है। मृतक दोनों अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे। वहीं, सनोवर खान भी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह हत्या वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल मुख्य आरोपी सनोवर खान फरार है और उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात अचानक हुई फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा, लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Bihar Politics: ‘मदरसा शिक्षकों को बुलाकर टोपी पहनने से किया इनकार’ तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला
Aug 22, 2025, 9:15:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व को लेकर गैंगवार, दो कुख्यात अपराधियों की गोली मारकर हत्या; डबल मर्डर से हड़कंप
Aug 22, 2025, 9:01:00 AM
Bihar School News: आज बंद रहेंगे बिहार के इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश; जानिए.. क्या है वजह?
Aug 22, 2025, 8:41:00 AM
Tej Pratap Yadav: कौन हैं लालू फैमिली के पांच ‘जयचंद’ जो रचते हैं साजिश? आज खुलासा करेंगे तेज प्रताप यादव
Aug 22, 2025, 8:30:00 AM
Patna News: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत; तेज रफ्तार ने ले ली जान
Aug 22, 2025, 8:13:00 AM