Edited By : Rakesh Singh | Aug 08, 2025, 6:46:00 AM
Amit Sah Bihar Visit: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम स्थित जानकी जन्मभूमि पर शुक्रवार भव्य मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 3 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम काशी और मिथिला के आचार्यों की देखरेख में संपन्न होगा। कार्यक्रम को लेकर सीतामढ़ी, जनकपुर और पूरे मिथिलांचल में उत्सव जैसा माहौल है। अयोध्या, काशी, जनकपुर और दक्षिण भारत सहित देश भर से साधु-संत सीतामढ़ी पहुंच चुके हैं। जय सियाराम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिरस से सराबोर हो गया है। पुनौरा धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
गृह मंत्री का कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2:40 बजे पुनौराधाम पहुंचेंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे दोपहर 2:55 से 3:15 बजे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात वे नेपाल के जनकपुर से आए साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह 3:43 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और फिर शाम 4:10 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उपस्थिति और आयोजन की भव्यता
शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण, संत समाज के प्रतिनिधि और देशभर के श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए अयोध्या, जनकपुर और देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संतों का आगमन हो चुका है। विशेष रूप से, अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत बाबा बलराम दास, महंत राजू दास, लक्ष्मण किला अयोध्या के महंत मैथिली रमन शरण दास, दशरथ गद्दी के महंत बृजत मोहन दास, जनकपुर के राम जानकी मंदिर के महंत तपेश्वर दास महाराज और उनके उत्तराधिकारी राम रौशन दास जैसे अनेक प्रमुख संत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
पूजन सामग्री और धार्मिक परंपरा
भूमि पूजन के लिए जयपुर से चांदी का कलश, दिल्ली से चांदी की विशेष पूजन सामग्री, देश के 21 तीर्थों की मिट्टी और 31 पवित्र नदियों का जल मंगवाया गया है। पूजन के उपरांत, पटना महावीर मंदिर के सौजन्य से गंगा समेत 11 पवित्र नदियों के जल से संकल्प स्नान किया जाएगा और इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच तिरुपति बालाजी के प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
मंदिर निर्माण और विकास परियोजना
पुनौराधाम में 67 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस भव्य मंदिर के लिए नीतीश सरकार ने 883 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। मंदिर का निर्माण कार्य तीन वर्षों में पूरा किया जाना है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं, माता सीता से जुड़ी ऐतिहासिक सामग्री, तथ्यों और कहानियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
नए परिसर में मुख्य मंदिर के साथ-साथ कई पर्यटक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिनमें यज्ञ मंडप, संग्रहालय, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, बच्चों का खेल क्षेत्र, धर्मशाला, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, भजन संध्या स्थल, यात्री डॉरमेट्री भवन, अतिथि गृह, ई-कार्ट स्टेशन, मिथिला हाट और प्रदर्शनी स्थल आदि शामिल होंगे। इस मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए 165.57 करोड़ रुपये की लागत से 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM