Edited By : Rakesh Singh | Aug 08, 2025, 7:51:00 AM
Amrit Bharat Express: बिहार को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। शुक्रवार, 9 अगस्त 2025 को सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी। इस ट्रेन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जहां वे जानकी जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
सप्ताह में एक दिन चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन
यह आधुनिक लेकिन गैर-वातानुकूलित ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी। सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए यह दूसरी, जबकि बिहार से दिल्ली रूट पर यह चौथी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। इससे पहले दरभंगा-आनंद विहार, पाटलिपुत्र-नई दिल्ली, और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच अमृत भारत ट्रेनें पहले से संचालित हैं।
पहले दिन उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी ट्रेन
तय कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को रवाना करेंगे। पहले दिन इसे “उद्घाटन स्पेशल ट्रेन” के रूप में चलाया जाएगा, जो अगले दिन दोपहर तक दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, टुंडला और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होगा।
शेड्यूल और किराया जल्द होगा घोषित
ट्रेन के नियमित संचालन का शेड्यूल और किराया जल्द ही भारतीय रेलवे की ओर से जारी किया जाएगा। IRCTC की वेबसाइट पर फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। फिलहाल दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस, जो सीतामढ़ी, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर होते हुए दिल्ली जाती है, सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को चल रही है।
चुनावी साल में बिहार को मिल रही सौगात
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार को लगातार नई और आधुनिक ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। राज्य में पहले से 13 वंदे भारत और 6 अमृत भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। साल के अंत तक और ट्रेनों की घोषणा की भी संभावना है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM