Edited By : Rakesh Singh | Aug 01, 2025, 8:17:00 AM
Bihar Crime News: मिथिलांचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिमरिया धाम में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानों और होटलों में घुसकर मारपीट की और आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस गोलीबारी में एक दो वर्षीय बच्चा और एक होटल कर्मी बाल-बाल बच गए।
घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बदमाशों द्वारा लगातार खाते में रंगदारी की रकम भेजने का दबाव बनाया जा रहा था। गुरुवार को एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए, जिनमें से एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दो बदमाशों ने चार अलग-अलग दुकानों और होटलों में हमला बोल दिया।
उन्होंने स्टाफ से मारपीट की, और धमकाते हुए कहा कि तुम लोग टैक्स नहीं देते हो, मालिक से कहो कि बॉस से मिले, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। बदमाशों की इस हरकत से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब दो सौ दुकानें पांच घंटे तक बंद रहीं, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने स्थायी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सदर डीएसपी-2 पंकज कुमार ने बताया कि बदमाशों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्राप्त आवेदन के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सिमरिया धाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
घटना के बाद जब दुकानदारों ने एकजुट होकर विरोध किया, तो बदमाशों ने फिर से फायरिंग की और बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM