Edited By : Rakesh Singh | Jul 31, 2025, 7:43:00 AM
Bihar Crime News: आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार के भोजपुर जिले के नारायणपुर गांव में छापेमारी कर एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तार विदेशों से संचालित साइबर क्राइम सिंडिकेट से जुड़े पाए गए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार सिम बॉक्स और एक आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
ईओयू की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन सिम बॉक्स के जरिए अवैध फोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा था। वीओआईपी कॉल को लोकल GSM कॉल में बदलकर देशभर में ठगी की जा रही थी। इससे दूरसंचार विभाग को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी। अनुमान के मुताबिक, इन सिम बॉक्स से हर दिन हजारों कॉल किए जा रहे थे।
इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने किया। यह टीम कुछ दिनों पहले भी सुपौल जिले में आधा दर्जन सिम बॉक्स जब्त कर चुकी है, जो इसी तरह की अंतरराष्ट्रीय ठगी में इस्तेमाल हो रहे थे।
जांच में यह भी सामने आया कि कुछ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक गांव-गांव में फर्जी सरकारी योजनाओं का झांसा देकर कैंप लगाते थे। इन कैंपों में आम लोगों का बायोमेट्रिक डेटा एकत्र किया जाता था। इसके बाद इस डेटा का इस्तेमाल कर दूरसंचार कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटरों और रिटेलरों की मिलीभगत से बड़ी संख्या में सिम कार्ड निकाले जाते थे।
इन फर्जी सिम कार्डों को सिम बॉक्स में लगाकर साइबर ठगी और अवैध कॉल ट्रैफिक के लिए इस्तेमाल किया जाता था। फिलहाल दूरसंचार विभाग को हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM