Edited By : Rakesh Singh | Aug 04, 2025, 8:16:00 AM
Bihar Crime News: बिहार सरकार नशे और ड्रग्स के बढ़ते खतरे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। राज्य में पहली बार स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन होने जा रहा है। इस नई इकाई का संचालन मौजूदा एसटीएफ के अंतर्गत कार्यरत नारकोटिक्स सेल से पूरी तरह अलग और स्वतंत्र ढांचे में किया जाएगा।
डीजीपी विनय कुमार ने जानकारी दी कि SNBC के गठन की सभी प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और अगले सात दिनों के भीतर इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इस ब्यूरो की अगुवाई एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे। SNBC का गठन करने वाला बिहार देश का तीसरा राज्य होगा। इससे पहले पंजाब और हरियाणा में राज्यस्तरीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना हो चुकी है।
डीजीपी के अनुसार, ड्रग्स, खासकर हेरोइन का प्रकोप राज्य में तेजी से फैल रहा है और किशोरों एवं युवाओं को इसका शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "नशे के धंधेबाज एक सुनियोजित नेटवर्क चला रहे हैं, जो युवाओं को जाल में फंसा कर न केवल उन्हें नशे का आदी बना रहे हैं, बल्कि गैरकानूनी हथियारों की आपूर्ति में भी उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।"
SNBC की कार्यप्रणाली बेहद व्यापक और समन्वित होगी। यह न सिर्फ नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, बल्कि उनसे जुड़ी अवैध संपत्तियों को जब्त करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र सजा दिलाने की दिशा में भी काम करेगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नशा मुक्ति केंद्रों, चिकित्सकों और विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी ताकि युवाओं को पुनर्वास और नशा मुक्ति की ओर प्रेरित किया जा सके।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM