Edited By : Rakesh Singh | Aug 08, 2025, 8:10:00 AM
Huma Qureshi Cousin Murder: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की है, जहां पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार देर रात तेजधार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई।
घटना निजामुद्दीन के भोगल बाजार जंगपुरा लेन की है। गुरुवार रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर आसिफ का पड़ोसियों से विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने तेजधार नुकीली चीज से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ कुरैशी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि यह घटना पार्किंग विवाद से जुड़ी हुई है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी सैनाज कुरैशी ने बताया कि यह हमला पहले से सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों से पहले भी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। मेरे पति जब काम से लौटकर आए, तो देखा कि घर के सामने स्कूटी खड़ी है। उन्होंने हटाने को कहा तो पड़ोसियों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
मृतक के रिश्तेदार जावेद कुरैशी ने दावा किया कि आसिफ को जानबूझकर निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो बार झगड़ा किया गया था ताकि उन पर हमला किया जा सके। यह घटना अचानक नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित थी।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM