Edited By : Rakesh Singh | Aug 07, 2025, 7:09:00 AM
Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड स्थित डुमरिया परसा गांव में अखाड़ा जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है। घटना के दौरान एक पक्ष के लोगों ने घर की छतों से पत्थर फेंककर जुलूस में शामिल लोगों को निशाना बनाया, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार शाम महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल सदस्य सुगौली से चोंगा और लाउडस्पीकर लगा वाहन लेकर धार्मिक गीत बजाते हुए परसा गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में गलत रूट से वाहन लाने की बात को लेकर विवाद हुआ और एक पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
इसके बाद जुलूस के साथ चल रहे युवाओं की लाठी-डंडों से पिटाई भी की गई। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया गया है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।
पश्चिम चंपारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM