Edited By : Rakesh Singh | Aug 02, 2025, 8:06:00 AM
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड स्थित मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान गुरुवार को एक छत से अचानक पथराव किया गया। इस घटना में चार पुलिसकर्मियों सहित 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में थानेदार सहित जुलूस में शामिल ढाई दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पूर्व मुखिया पति इसरार हुसैन, मोहम्मद रुस्तम अली, मोहम्मद नजीर हुसैन, मोहम्मद मोजाहिद, अमान अली और राजा बाबू के नाम शामिल हैं। पथराव को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
घायल बबलू राय के बयान पर 22 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने 31 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
घायल बबलू राय ने बताया कि बांसघाट, शीतल सेमरा और आसपास के गांवों से आए लोग महावीरी झंडा लेकर तय रूट के अनुसार लखनसेन अखाड़ा की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही जुलूस मीनापुर गांव के मोड़ पर पहुंचा, छत पर खड़े कुछ उपद्रवियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।
बबलू राय ने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया पति इसरार अहमद ने हवाई फायरिंग की। भागते समय बबलू को गंभीर चोटें आईं, जिसमें उनका सिर और एक पैर टूट गया। घायलों में उपेंद्र साह, अरविंद कुमार, विक्रम कुमार, सोनू सिंह, मनय कुमार, अंधीर राय और रमेश शामिल हैं। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव में कैंप करना शुरू कर दिया है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं ग्रामीण एसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने शांति समिति की बैठक बुलाई, लेकिन दूसरे गुट के लोग बैठक में शामिल नहीं हुए।
एसपी ने दो टूक कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। एक पक्ष से सोनू सिंह ने एसपी से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM