Edited By : Rakesh Singh | Aug 02, 2025, 9:05:00 AM
Patna News: बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स अस्पताल में गुरुवार को हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। शिवहर से विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी समेत तीन लोगों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में केस दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने एम्स के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और अस्पताल परिसर में हथियार लहराया।
दरअसल, रेजिडेंट डॉक्टरों के अनुसार, गुरुवार को एम्स के ट्रॉमा विभाग में एक मरीज के साथ विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी और कई लोग पहुंचे। जब गार्ड ने अस्पताल के नियमों के अनुसार एक से अधिक अटेंडेंट को अंदर जाने से रोका, तो विधायक के बॉडीगार्ड ने पिस्टल के बट से गार्ड पर हमला कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों और अन्य स्टाफ से दुव्यर्वहार और मारपीट की गई।
विधायक चेतन आनंद ने भी जवाबी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने एम्स के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टरों पर मारपीट, धमकी देने और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। इस घटना के विरोध में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए, जिससे ओपीडी, ट्रॉमा और इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित रहीं।
सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा। सीनियर डॉक्टर भी जूनियर्स के समर्थन में सामने आए। रेजिडेंट डॉक्टर आदिल पर हमला और सुरक्षाकर्मी का मोबाइल फोन तोड़ने का आरोप भी विधायक पर लगाया गया है। डॉक्टरों ने इसे अस्पताल की व्यवस्था पर सीधा हमला बताया।
दोनों पक्षों की शिकायत और मामले के बढ़ते विवाद के बीच, पुलिस जांच में जुट गई है। एम्स के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की समीक्षा की जा रही है। सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह शुक्रवार को खुद एम्स पहुंचे और डॉक्टरों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM