Edited By : Rakesh Singh | Jul 31, 2025, 7:31:00 AM
Patna Crime News: पटना के कमला नेहरू नगर में मंगलवार देर रात दानापुर पुलिस की एक टीम पर पथराव कर दिया गया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस एक अपहरण मामले में छानबीन के लिए मौके पर पहुंची थी। इस हमले में दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, दानापुर के दारोगा ब्रजेश कुमार ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर कमला नेहरू नगर स्थित रिया पासवान के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई खगौल के द्वारिकापुरी निवासी राम लड्डू कुमार के अपहरण मामले से जुड़ी थी। राम लड्डू की पत्नी नीतू देवी ने 4 जुलाई को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसकी जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की मोबाइल लोकेशन रिया पासवान के घर में पाई गई।
जैसे ही पुलिस टीम संदिग्ध की तलाश में रिया पासवान के घर पहुंची और दरवाजा खुलवाने लगी, तभी वहां मौजूद लोगों ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि रिया पासवान पुलिस से उलझ गई और मारपीट पर उतारू हो गई। इसके बाद उसने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
हमले में महिला दारोगा समेत कुल पांच पुलिसकर्मी घायल हुए। सूचना मिलने पर कोतवाली थानेदार राजन कुमार मौके पर पहुंचे और घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। दारोगा ब्रजेश कुमार के बयान पर रिया पासवान सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
थानेदार राजन कुमार ने बताया कि रिया पासवान पहले से विवादों में घिरी रही है। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें एक मामला पटना जंक्शन पर महिला टीटी से मारपीट का है। इस मामले में रेल थाने में केस दर्ज होने के साथ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। पुलिस अब इस हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM