Edited By : Rakesh Singh | Aug 06, 2025, 7:45:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में सारण जिले के छपरा में मंगलवार को पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक कुख्यात अपराधी रणधीर कुमार उर्फ भुवर को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया।
घटना तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी गांव की है, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर मशरक एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इसी दौरान अपराधी भुवर ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि घायल अपराधी को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ सीवान, सारण और गोपालगंज में दर्ज एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस अपराधी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
घायल रणधीर कुमार उर्फ भुवर, पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव का निवासी है और गोपाल राय का पुत्र है। पुलिस ने बताया कि जिले में टॉप 10 अपराधियों की सूची भी तैयार की जा चुकी है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM