Edited By : Rakesh Singh | Jul 30, 2025, 8:01:00 AM
Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। मंगलवार देर शाम जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी की दो घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, हालांकि उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पहली वारदात सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की है, जहां मंगलवार शाम बाइक सवार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने विक्रमा सिंह को उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी। गोली सीने में लगने से विक्रमा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) वन दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी।
दूसरी घटना काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव में हुई, जहां रंजीत पासवान नामक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उनकी स्थिति स्थिर है। पीड़ित परिवार ने गांव के ही संतोष पांडे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मोटर चोरी के आरोप में रंजीत को जान से मारने की धमकी दी थी और खेत में जबरन काम कराने का दबाव भी बनाया जा रहा था।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कौपा गांव की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी बरामद कर लिया गया है। वहीं विक्रमा सिंह हत्याकांड के मामले में अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM