Edited By : Test | Mar 02, 2025, 8:13:00 PM
Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी, अनुष्का शर्मा, इस समय दुबई में हैं, जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली भी इस मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। यह मैच उनके करियर का 300वां वनडे इंटरनेशनल है, लेकिन वे सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।
अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
विराट कोहली 14 गेंदों में 11 रन ही बना सके और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच लपका। जैसे ही विराट आउट हुए, स्टेडियम में बैठीं अनुष्का शर्मा ने माथा पकड़ लिया और कुछ कहते हुए नजर आईं। हालांकि, उन्होंने क्या कहा, यह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
एक्स पर कई यूजर्स ने अनुष्का शर्मा का यह वीडियो शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा, "अनुष्का विराट के आउट होने से कितनी दुखी हैं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "कितनी दुख की बात है, अनुष्का आज मैच देखने आईं और विराट ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।"
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अनुष्का शर्मा विराट के आउट होने पर गाली दे रही थीं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "अनुष्का कह रही हैं— भाई साहब, क्या कैच पकड़ा है!" वहीं, कुछ लोग अनुष्का को 'पनौती' कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
अनुष्का अक्सर विराट के मैच देखने जाती हैं
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा अधिकतर मौकों पर विराट के मैच देखने पहुंचती हैं। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में वे स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं, लेकिन घर से ही मैच देख रही थीं। उस मैच में जब विराट कोहली ने शतक जड़ा था, तो अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट भी लिखा था।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM