Edited By : Rakesh Singh | Aug 09, 2025, 7:25:00 AM
Bihar News: राज्य सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा की है, जिसके तहत उन्हें प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई है और जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो गया है।
इस योजना का उद्देश्य आम जनता को बिजली पर सीधा आर्थिक लाभ देना है। इसके तहत उपभोक्ताओं को हर महीने औसतन 500 से 700 रुपये तक की बचत हो रही है, जबकि ग्रामीण उपभोक्ता 300 रुपये से अधिक की बचत का लाभ उठा रहे हैं। योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और उन्हें इसकी प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए एक व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को एक विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। शुक्रवार को बिजली कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर तरीके से समझ सकें।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु राज्य की प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, विद्युत प्रमंडल और जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM