Edited By : Rakesh Singh | Aug 08, 2025, 8:00:00 AM
Bihar Politics: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ जारी है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्तियां दर्ज कराने की अपील की है, ताकि मतदाता सूची को और अधिक सटीक और समावेशी बनाया जा सके।
प्रशांत किशोर ने लगाए थे गंभीर आरोप
गुरुवार को बेगूसराय में प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग पर अनुसूचित समाज और प्रवासी बिहारियों के नाम मतदाता सूची से हटाने का आरोप लगाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीईओ ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें सभी हितधारकों की भागीदारी आवश्यक है।
भ्रम से बचें, समय रहते दावे-आपत्तियां दर्ज करें
सीईओ गुंजियाल ने स्पष्ट किया कि समय से पहले आंकड़ों के आधार पर निष्कर्ष निकालना भ्रम की स्थिति पैदा कर सकता है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया और नागरिकों के विश्वास को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर किसी पात्र मतदाता का नाम छूट गया हो या किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम गलती से शामिल हो गया हो, तो उस पर 1 सितंबर 2025 तक दावा या आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरी पारदर्शिता से
सीईओ ने जानकारी दी कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक की गई सभी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है। इससे जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक रूप से साझा किया गया है।
राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों, नागरिकों और अन्य हितधारकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने दावे और आपत्तियां दर्ज कराएं, ताकि मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और समावेशी बनाया जा सके।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM