Edited By : Rakesh Singh | Aug 08, 2025, 7:08:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे से पहले ही कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। महागठबंधन में सीटों पर सहमति बनने से पहले ही पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों से सभी सीटों के लिए आवेदन मंगा लिए हैं और अब इन आवेदनों की स्क्रीनिंग शुरू की जा रही है।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन 13 और 14 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। इस दौरान वे पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, सदाकत आश्रम में टिकट दावेदारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उनके नामों पर विचार करेंगे।
स्क्रीनिंग कमेटी में अजय माकन के अलावा परिणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी को सदस्य बनाया गया है। वहीं, पदेन सदस्यों में कृष्णा अल्लावरु, राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शाहनवाज और सुशील पासी शामिल हैं।
कमेटी के सदस्य न सिर्फ दावेदारों से बात करेंगे, बल्कि बिहार चुनाव के लिए नियुक्त कांग्रेस पर्यवेक्षकों की राय भी लेंगे। साथ ही, प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद ही प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस चाहती है कि उम्मीदवार समय रहते अपने क्षेत्रों में जाकर प्रचार शुरू कर सकें, इसीलिए टिकट वितरण से पहले ही चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजद और वाम दलों के साथ महागठबंधन के तहत 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि इस बार INDIA गठबंधन में दलों की संख्या बढ़ने के कारण कांग्रेस को कम सीटें मिलने की संभावना है, लेकिन पार्टी 50 से 55 सीटों से कम पर समझौता करने के मूड में नहीं दिख रही है। इन्हीं संभावित सीटों पर अभी से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM