Edited By : Rakesh Singh | Aug 05, 2025, 7:20:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रचार रणनीति की झलक दिखा दी है। पार्टी द्वारा विभिन्न थीम पर कई पोस्टर जारी किए गए हैं, जिनकी टैगलाइन है "रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार"।
इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की तस्वीरें नजर आ रही हैं हालांकि, इन प्रमुख पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नदारद है, जबकि भाजपा ने यह स्पष्ट किया है कि वह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ने जा रही है।
विशेष रूप से, यह पोस्टर बिहार भाजपा के फेसबुक पेज के कवर पर दिखाई दे रहा है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को बल मिला है। इसके विपरीत, कुछ अन्य पोस्टरों और बैनरों में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं, और उनमें भी वही टैगलाइन “रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार” प्रयुक्त की गई है।
उदाहरण के लिए, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा सांसद नित्यानंद राय के एक्स अकाउंट पर लगे बैनर में दोनों नेताओं की तस्वीरें मौजूद हैं। इससे संकेत मिलता है कि भाजपा ने अलग-अलग मंचों के लिए अलग-अलग पोस्टर डिज़ाइन किए हैं कुछ में सिर्फ भाजपा नेता, और कुछ में नीतीश कुमार भी हैं।
बिहार भाजपा के सोशल मीडिया बैनर को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। आलोचक सवाल उठा रहे हैं कि यदि भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, तो उनकी तस्वीर सभी पोस्टरों में क्यों नहीं है? हालांकि, बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं और फिर से वही बिहार के सीएम बनेंगे।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM