Edited By : Rakesh Singh | Aug 10, 2025, 7:14:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया मोर्चे पर कमान संभाल ली है। पार्टी अब बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में जुट गई है।
बूथ कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया ट्रेनिंग
पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का निर्णय लिया है। इन कार्यकर्ताओं को "शक्ति केंद्र" स्तर पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में 1420 संगठनात्मक मंडलों में कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं, जहां प्रशिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। ये प्रशिक्षक आगे बूथ स्तर पर प्रशिक्षण देकर अभियान को गति देंगे।
जनता को जोड़ने की पहल
कार्यकर्ताओं को नमो ऐप के उपयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, दिलीप जायसवाल, स्थानीय विधायक, सांसद एवं जिला नेताओं के एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स जैसे प्लेटफॉर्म पर जनता को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
बुजुर्गों, दिव्यांगों और युवाओं को जोड़ने की रणनीति
भाजपा ने डबल इंजन सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को अब 1100 प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है, जो पहले 400 थी। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जिसके तहत छात्रों को 4 लाख तक का शिक्षा ऋण मिलता है, को भी युवाओं से जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
योजनाएं बनीं जनजीवन का हिस्सा
भाजपा रणनीतिकारों का कहना है कि डबल इंजन सरकार की योजनाएं अब बिहार के आम लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। यह सरकार की "संगठनिक शक्ति" के साथ-साथ योजनाओं की जन-स्वीकार्यता का प्रमाण है। जनता की भागीदारी और योजनाओं की पहुंच को पार्टी अपनी मजबूती का आधार बना रही है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM