Edited By : Rakesh Singh | Aug 05, 2025, 8:20:00 AM
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 6 अगस्त 2025 को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश अदालत ने राहुल गांधी के वकील की सहमति से तय तारीख पर जारी किया है। यह मामला बीजेपी नेता प्रताप कटिहार द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी पिछले दो वर्षों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।
यह विवाद 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक विवादास्पद बयान से जुड़ा है। उन्होंने उस समय बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर प्रताप कटिहार ने 9 जुलाई 2018 को चाईबासा सीजेएम कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था।
मामले में राहुल गांधी को कई बार समन भेजे गए, लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद आखिरकार 26 जून 2025 को चाईबासा अदालत ने उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया। राहुल गांधी ने इस आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी।
यह केस पहले चाईबासा सीजेएम कोर्ट से रांची एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट स्थानांतरित हुआ था। लेकिन जब चाईबासा में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट की स्थापना हुई, तो केस को दोबारा चाईबासा स्थानांतरित कर दिया गया। राहुल गांधी की संभावित पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल देखी जा रही है। अब सबकी निगाहें 6 अगस्त की सुनवाई पर टिकी हैं, जब राहुल गांधी अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। माना जा रहा है कि कोर्ट का अगला निर्देश इस केस की आगे की दिशा तय करेगा।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM