Edited By : Rakesh Singh | Aug 03, 2025, 7:46:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य के सभी छोटे-बड़े दल चुनावी मोड में आ चुके हैं और नेता जनता से जुड़ने के लिए मैदान में उतर गए हैं। इसी बीच आरजेडी से निष्कासित और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए।
तेज प्रताप यादव धान के खेत में युवाओं और महिलाओं के साथ उतरकर रोपनी करते दिखे। उन्होंने इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, "आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना और साथ ही उनके साथ खेत में जाकर धान फसल की रोपनी भी की।"
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहियां पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने जन संवाद यात्रा में हिस्सा लिया। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वादा किया कि शाहपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना की जाएगी। तेज प्रताप ने कहा कि यह मेरा शाहपुर की जनता से वादा है। शाहपुर जाने के क्रम में कोइलवर नगर पंचायत में टीम तेज प्रताप यादव के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई।
बता दें कि हाल ही में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने बगावती तेवर अपनाते हुए महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की। अब वह टीम तेज प्रताप यादव के बैनर तले अपनी नई राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने आरजेडी की पारंपरिक हरी टोपी को पीले रंग में बदलकर इसे एक नई पहचान देने की कोशिश की है। वर्तमान में तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं और राज्य भर में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से संपर्क साध रहे हैं। उन्होंने इस बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM