Edited By : Rakesh Singh | Aug 04, 2025, 7:57:00 AM
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी रखने के आरोपों को लेकर सियासत गरमा गई है। अब इस मामले में एनडीए सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।
कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के लोगों को जालसाजी की पुरानी आदत है। तेजस्वी यादव का दावा था कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है और उन्होंने जो EPIC नंबर सार्वजनिक किया था, वह अलग था। लेकिन उनके नाम से एक और वोटर आईडी सामने आई है। दो वोटर आईडी रखना गंभीर अपराध है, उन्हें पहले ही एक आईडी रद्द करा देनी चाहिए थी।
उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी पर चुनाव आयोग को बिना सबूत आरोपों के घेरे में लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव वोट देने का अधिकार है और इस अधिकार को लेकर झूठ फैलाना बेहद निंदनीय है। तेजस्वी यादव लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं। ऐसे लोग बिहार का भविष्य अपने हाथों में देने की बात करते हैं, लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है।
बता दें कि इस पूरे विवाद के बाद चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजते हुए उनसे उस मतदाता पहचान पत्र को जांच के लिए उपलब्ध कराने को कहा है, जिसका जिक्र उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। आयोग ने कहा है कि यह पहचान पत्र आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता, इसलिए इसकी विधिवत जांच की जाएगी। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि तेजस्वी यादव को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को संबंधित दस्तावेज सौंपने होंगे, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM