Edited By : Rakesh Singh | Aug 07, 2025, 6:59:00 AM
Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने का दावा किए जाने के बाद चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। आयोग ने तेजस्वी से उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए ईपिक नंबर RAB2916120 की मूल प्रति मांगी है, क्योंकि यह नंबर पिछले 10 वर्षों के रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।
तेजस्वी यादव ने 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद यह दावा किया था कि उनका नाम सूची से गायब है। इसके समर्थन में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर RAB2916120 नंबर वाले ईपिक कार्ड को सार्वजनिक रूप से दिखाया था।
हालांकि, निर्वाचन आयोग ने तेजस्वी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है और उनका वैध ईपिक नंबर RAB0456228 है। इसी वैध नंबर का उपयोग उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में भी किया था।
इसी क्रम में दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने तेजस्वी यादव को पत्र भेजकर उनसे 8 अगस्त की शाम तक उस ईपिक कार्ड की मूल प्रति उपलब्ध कराने को कहा है, जिसका उन्होंने उल्लेख किया है। यह पत्र तीन दिन पहले भेजे गए पत्र के जवाब में भेजा गया है, जिसमें तेजस्वी की ओर से अभी तक वांछित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
चुनाव आयोग यह जांच करना चाहता है कि तेजस्वी द्वारा दिखाया गया दूसरा ईपिक कार्ड कैसे और कहां से जारी हुआ। जांच के लिए जरूरी है कि कार्ड की मूल प्रति उपलब्ध हो ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कार्ड फॉर्म-6 आवेदन के माध्यम से जारी किया गया है या नहीं।
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, तेजस्वी यादव का वैध ईपिक नंबर RAB0456228 ही है, और वही आयोग के रिकॉर्ड में दर्ज है। जबकि RAB2916120 नंबर पर कोई वैधता या रिकॉर्ड नहीं मिला है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM