Edited By : Rakesh Singh | Aug 03, 2025, 6:51:00 AM
Bihar Politics: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा यह दावा किया गया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। इस पर चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनके दावे को झूठा करार दिया है। आयोग ने सबूत के तौर पर वोटर लिस्ट में क्रमांक 416 पर तेजस्वी यादव का नाम दिखाया है।
तेजस्वी यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा किए गए EPIC नंबर (RAB 2916120) को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि यह नंबर किसी भी आधिकारिक डेटाबेस, ड्राफ्ट रोल या वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं है। इस आधार पर चुनाव आयोग ने आशंका जताई है कि यह एक फर्जी पहचान पत्र हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने तेजस्वी यादव के दूसरे वोटर ID कार्ड की जांच भी शुरू कर दी है।
अब इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से मांग की है कि तेजस्वी यादव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171एफ और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी का वोटिंग अधिकार अस्थायी रूप से निलंबित किया जाए और जेल व जुर्माने की प्रक्रिया भी चलाई जाए।
नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने दो या उससे अधिक वोटर ID कार्ड बनवा रखे हैं और बिहार की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी जांच की मांग की कि आरजेडी कार्यालय से कितने नकली वोटर ID कार्ड बनाए गए हैं।
इस विवाद पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने भी तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रिय भाई तेजस्वी यादव! अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो चिंता न करें। हमें आपका नाम वोटर लिस्ट में मिल गया है। अब आप बेफिक्र होकर चुनाव लड़ सकते हैं।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM