Edited By : Rakesh Singh | Aug 09, 2025, 7:16:00 AM
Bihar Politics: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, और इसके प्रमाण के तौर पर उन्होंने ईपिक नंबर RAB2916120 दिखाया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
पटना के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने जांच के बाद उक्त ईपिक नंबर RAB2916120 को फर्जी बताया है और इसे अपराध की श्रेणी में रखा है। तेजस्वी यादव को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 16 अगस्त शाम 5 बजे तक यह फर्जी वोटर आईडी जमा करनी होगी।
निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि तेजस्वी यादव का नाम मतदान केंद्र संख्या-204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन क्रमांक-416 पर ईपिक संख्या RAB0456228 से पहले से ही दर्ज है। यही नंबर तेजस्वी ने 2015 और 2020 के चुनाव में नामांकन के समय दायर शपथ पत्र में भी अंकित किया था।
गहन मतदाता परीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा जमा किए गए फॉर्म में भी यही ईपिक संख्या RAB0456228 दर्ज पाई गई। ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया ईपिक नंबर RAB2916120 चुनाव आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह एक फर्जी वोटर आईडी है।
इस मामले में तेजस्वी यादव को यह तीसरी बार नोटिस भेजा गया है। इससे पहले उन्हें 2 अगस्त को पहली बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। फिर 6 अगस्त को पत्र भेजकर 8 अगस्त तक फर्जी वोटर आईडी जमा करने को कहा गया था। अब तीसरी बार 8 अगस्त को पत्र भेजकर 16 अगस्त तक संबंधित वोटर आईडी जमा करने का निर्देश दिया गया है।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM