Edited By : Rakesh Singh | Jul 18, 2025, 8:02:00 AM
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस प्रक्रिया को वोट और वजूद मिटाने की साजिश करार दिया।
तेजस्वी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाया जा रहा यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकारों को छीनने की नीति है। ," तेजस्वी ने आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं है, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है, जो भाजपा शासित सत्ता प्रतिष्ठान की शह पर हो रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की रोज़ाना जारी हो रही प्रेस विज्ञप्तियों में नाम विलोपन, मृत घोषित मतदाता, स्थानांतरित मतदाता, और पते के आधार पर नाम हटाने जैसे वाक्य अब आम हो गए हैं, लेकिन इन्हें सामान्य नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस प्रक्रिया के जरिए समाज के कमजोर, वंचित, अल्पसंख्यक और हाशिये पर खड़े वर्गों को धीरे-धीरे सरकारी योजनाओं से भी बाहर किया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि पहले वोटर लिस्ट से नाम हटेगा, फिर राशन कार्ड, छात्रवृत्ति, आवास, वृद्धा पेंशन और जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लोग वंचित कर दिए जाएंगे। तेजस्वी यादव ने इसे केवल पुनरीक्षण नहीं, बल्कि एक लोकतांत्रिक संकट बताया और बिहार की जनता से अपील की कि यह केवल एक पुनरीक्षण अभियान नहीं है, यह आपके वोट और वजूद को मिटाने की कोशिश है।
इसलिए मैं हर गरीब, मेहनतकश, अल्पसंख्यक, किसान और नौजवान से आग्रह करता हूं कि चेत जाइए, संगठित हो जाइए और अपने अधिकारों की रक्षा कीजिए। तेजस्वी ने साफ किया कि आरजेडी इस प्रक्रिया के खिलाफ संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रखेगी।
Bihar News: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े कर्मियों के तबादले पर रोक, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
Jul 20, 2025, 8:48:00 AM
Patna Crime News: पटना AIIMS में हॉस्टल के कमरे से पीजी के छात्र का शव बरामद, संदिग्ध मौत से हड़कंप
Jul 20, 2025, 8:37:00 AM
Bihar Flood News: गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, बाढ़ की आशंका देखते हुए पटना के 78 स्कूल बंद
Jul 20, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने पटना के थाने में किसके खिलाफ दर्ज कराया केस, जानिए.. पूरा मामला?
Jul 20, 2025, 8:06:00 AM
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति, 35 राष्ट्रीय नेताओं को लिखा पत्र
Jul 20, 2025, 7:56:00 AM