Edited By : Rakesh Singh | May 17, 2025, 8:30:00 AM
IPL 2025: देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को रोक दिया गया था लेकिन आज एक बार फिर से आईपीएल की वापसी होने जा रही है। 8 दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर से आईपीएल की वापसी से क्रिकेट फैन्स खासे उत्साहित हैं। आईपीएल को जब रोका गया था तो पंजाब और दिल्ली की टीमों के बीच धर्मशाला में मुकाबला चल रहा था। यह मैच रद्द कर दिया गया था और अब यह मैच 24 मई को जयपुर में यह मैच नए सिरे से खेला जाएगा।
आईपीएल की भले ही वापसी हो गई हो लेकिन कई टीमों के विदेशी खिलाड़ी इस मुकाबले में लौटेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। आईपीएल से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन आधा दर्जन विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी वापसी पर अभी भी संशय है। आईपीएल के बाकी बचे 13 लीग मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है 17 मई से 27 मई के बीच यह मुकाबले खेले जाएंगे।
आईपीएल रिटर्न्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और द. अफ्रीका के डोनोवन फरेरा ने शेष सीजन के लिए भारत आने से इंकार कर दिया है। टीम के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस के वापसी करने की उम्मीद भी काफी कम नजर आ रही है। हालांकि, इस तिहरे झटके के बीच ट्रिस्टन स्टब्स और मुस्तफिजुर रहमान का लीग स्टेज के लिए उपलब्ध रहना टीम के लिए बड़ी राहत है।
जेक फ्रेजर मैक्गर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से जुड़े मुस्तफिजुर को 18 से 24 मई तक के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी मिल गई है। वहीं, स्टब्स ने भी दोबारा टीम के साथ जुड़ने का फैसला किया है। हालांकि, स्टब्स डब्ल्यूटीसी फाइनल और मुस्तफिजुर पाक के खिलाफ सीरीज के लिए लीग स्टेज के बाद 25 मई को टीम का साथ छोड़ देंगे। दूसरी ओर, आरसीबी के पेसर हेजलवुड टीम के साथ जुड़ सकते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के जोश इंग्लिस ने नहीं आने का फैसला किया है, जबकि लखनऊ के मिचेल मार्श बाकी सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM