Edited By : Sonu | Jun 19, 2025, 3:54:00 PM
IND vs ENG 1st Test : इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज करुण नायर शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
जानकारी के अनुसार, नेट्स में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना कर रहे नायर गेंद से संपर्क नहीं बना पाए और उनकी पसलियों पर चोट लग गई। गेंद लगने के बाद बल्लेबाज परेशानी में दिखे, लेकिन फिर उन्होंने फिर से बल्लेबाजी शुरू की।
बताया जा रहा है कि करुण नायर के लिए यह एक बड़ा अवसर है। 2017 के बाद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वह इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने में सफल रहे। करुण नायर को भारतीय प्लेइंग 11 में 3 नंबर पर मौका मिल सकता है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट खेले हैं।
मालूम हो कि, इस दौरान 7 पारियों में उन्होंने 62.33 की औसत और 73.91 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम एक शतक भी है। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 303 रन है।
उन्होंने नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। तब से वह टेस्ट टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने आप को साबित भी किया। अब वह इंग्लैंड दौरे पर जगह बनाने में सफल हुए।
Amrit Bharat Train: गोरखपुर के रास्ते चलेगी एक और अमृत भारत ट्रेन, छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच चलाने की तैयारी
Aug 13, 2025, 8:28:00 AM
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए आज से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों से होगी वन-टू-वन बात
Aug 13, 2025, 8:14:00 AM
Bihar Crime News: बिहार में खौफनाक वारदात, घर से घसीटकर दंपति पर हथौड़ी से हमला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Aug 13, 2025, 7:47:00 AM
Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी दर्शन से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
Aug 13, 2025, 7:37:00 AM
Bihar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, राहत कार्यों की लेंगे जानकारी
Aug 13, 2025, 7:25:00 AM