Edited By : Rakesh Singh | Aug 15, 2025, 7:33:00 AM
Independence Day 2025: आज देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि "आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!"
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की थीम "नया भारत" रखी गई है, जो वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के संकल्प को दर्शाती है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्र के नाम संबोधन रहा।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि "समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं। साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं। आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें।"
Independence Day 2025: लाल किले की प्राचीर से गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के दुश्मनों को दिया सख्त संदेश
Aug 15, 2025, 8:52:00 AM
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ हादसे के बाद अबतक 46 शव बरामद, 100 से अधिक घायल; 200 से ज्यादा लापता
Aug 15, 2025, 8:28:00 AM
Janmashtami Muhurat: 16 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानें.. व्रत, पूजा और चंद्रोदय का शुभ मुहूर्त
Aug 15, 2025, 8:15:00 AM
Bihar Crime News: रेप के आरोप में पकड़ा गया पटना पुलिस का जवान सद्दाम, महिला की बहन के साथ किया था दुष्कर्म
Aug 15, 2025, 7:53:00 AM
Independence Day 2025: देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं
Aug 15, 2025, 7:33:00 AM