Edited By : Rakesh Singh | Aug 15, 2025, 8:28:00 AM
Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित माता चंडी मंदिर की मचैल यात्रा के दौरान गुरुवार को बादल फटने की भयावह घटना ने भारी तबाही मचाई। घटना में अब तक 46 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 200 से ज्यादा श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बादल फटने से आई अचानक बाढ़ ने यात्रा मार्ग पर मौजूद घरों, लंगर स्थलों और वाहनों को तिनके की तरह बहा दिया। लंगर में कार्यरत लोग, श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आए। बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है।
पुलिस, प्रशासन, सेना और अन्य सुरक्षाबलों की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, अब तक 167 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हालांकि, रात के अंधेरे के कारण राहत कार्य को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
इस भयावह घटना के बाद मचैल यात्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्री ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं, क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह रद्द कर दिए गए हैं।
Independence Day 2025: लाल किले की प्राचीर से गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के दुश्मनों को दिया सख्त संदेश
Aug 15, 2025, 8:52:00 AM
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ हादसे के बाद अबतक 46 शव बरामद, 100 से अधिक घायल; 200 से ज्यादा लापता
Aug 15, 2025, 8:28:00 AM
Janmashtami Muhurat: 16 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानें.. व्रत, पूजा और चंद्रोदय का शुभ मुहूर्त
Aug 15, 2025, 8:15:00 AM
Bihar Crime News: रेप के आरोप में पकड़ा गया पटना पुलिस का जवान सद्दाम, महिला की बहन के साथ किया था दुष्कर्म
Aug 15, 2025, 7:53:00 AM
Independence Day 2025: देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं
Aug 15, 2025, 7:33:00 AM