Edited By : Rakesh Singh | Aug 15, 2025, 6:49:00 AM
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर वैशाली के राघोपुर क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त इलाका घोषित करने की मांग की है। यह इलाका चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के अंतर्गत आता है।
गुरुवार को लिखे गए इस पत्र में चिराग पासवान ने उल्लेख किया कि राघोपुर प्रखंड के कई गांव इस समय गंडक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हैं। इससे क्षेत्र की सड़क संपर्क व्यवस्था, कृषि कार्य और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन हालात अत्यंत गंभीर हैं। ऐसे में जरूरी है कि राघोपुर को जल्द से जल्द बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए, ताकि आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।
राघोपुर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए चिराग ने यह भी रेखांकित किया कि यह इलाका राजधानी पटना से सटा हुआ है और दियारा क्षेत्र में स्थित है, जो चारों ओर से गंगा नदी से घिरा हुआ है। इन दिनों गंगा नदी में उफान के कारण यहां के लोग भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। हाल ही में कई लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
यह भी उल्लेखनीय है कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक हैं। ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले चिराग पासवान द्वारा तेजस्वी के क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
Independence Day 2025: लाल किले की प्राचीर से गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के दुश्मनों को दिया सख्त संदेश
Aug 15, 2025, 8:52:00 AM
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ हादसे के बाद अबतक 46 शव बरामद, 100 से अधिक घायल; 200 से ज्यादा लापता
Aug 15, 2025, 8:28:00 AM
Janmashtami Muhurat: 16 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानें.. व्रत, पूजा और चंद्रोदय का शुभ मुहूर्त
Aug 15, 2025, 8:15:00 AM
Bihar Crime News: रेप के आरोप में पकड़ा गया पटना पुलिस का जवान सद्दाम, महिला की बहन के साथ किया था दुष्कर्म
Aug 15, 2025, 7:53:00 AM
Independence Day 2025: देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री ने दी शुभकामनाएं
Aug 15, 2025, 7:33:00 AM