Edited By : Rakesh Singh | Jul 14, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर ज़मीनी स्तर तक लोगों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिला, प्रखंड और गांव स्तर तक अभियान चलाया जाएगा।
इसी क्रम में गठबंधन के नेताओं की एक अहम ऑनलाइन बैठक 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस ज़ूम बैठक की अध्यक्षता तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। वे महागठबंधन के सभी जिलों की जिला समन्वय समितियों से संवाद करेंगे।
समिति के सचिव आलोक कुमार मेहता द्वारा जारी पत्र के अनुसार, प्रत्येक जिले की समन्वय समिति — जिसमें गठबंधन के सभी छह घटक दलों के जिला अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे। एक ही कमरे में बैठकर ज़ूम के माध्यम से इस बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी और सभी नेताओं को अपने फोन में ज़ूम एप डाउनलोड करने को कहा गया है।
बैठक में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के साथ-साथ प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर समन्वय समितियों के गठन समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले शनिवार को हुई एक बैठक में गठबंधन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर और भी सख्त रुख अपनाने का फैसला किया था। तय किया गया कि सभी घटक दलों के नेता गांव-गांव और बूथ स्तर तक जाकर जनता को पुनरीक्षण की वास्तविकता से अवगत कराएंगे।
करीब छह घंटे तक चली उस बैठक में प्रचार-प्रसार, साझा संकल्प, मीडिया व संवाद, सोशल मीडिया, चुनाव आयोग और कानून से जुड़ी उपसमितियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी विषयों पर चर्चा हुई है और सीटों को लेकर किसी प्रकार की जिच नहीं है। समय आने पर सभी निर्णय लिए जाएंगे।
Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक की मौत
Jul 14, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: बिहार में बापू के परपोते तुषार गांधी का भारी अपमान, बेईज्जत कर कार्यक्रम से बाहर निकाला गया
Jul 14, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन के नेताओं के साथ जूम मीटिंग करेंगे तेजस्वी यादव, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Jul 14, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम तेज, पुनरीक्षण के बाद दस्तावेज जुटाएगा चुनाव आयोग
Jul 14, 2025, 7:28:00 AM
Bihar Politics: ‘विधानसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी नीतीश सरकार’ तेज प्रताप यादव की बड़ी भविष्यवाणी
Jul 14, 2025, 7:14:00 AM