Edited By : Rakesh Singh | Jul 14, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि बिहार में उनके प्रपौत्र तुषार गांधी को एक सभा के दौरान अपमान और विरोध का सामना करना पड़ा। मोतिहारी के तुरकौलिया पंचायत भवन में आयोजित सभा में वे आम लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे देश में बढ़ रहे उन्माद, बिहार की स्थिति और सरकार की नीतियों पर अपनी बात रख रहे थे।
सभा के दौरान पंचायत के मुखिया विनय कुमार ने उनके वक्तव्य पर आपत्ति जताई और कहा कि आप लोग किसी पार्टी की तरह बात कर रहे हैं। आप गांधी जी के वंशज नहीं हो सकते। इस टिप्पणी से सभा में हंगामा हो गया। कहा-सुनी के बीच तुषार गांधी को कार्यक्रम छोड़ने को कहा गया।
हालांकि, कई स्थानीय लोगों ने माहौल शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विवाद थम नहीं पाया। बताया जा रहा है कि तुषार गांधी के साथ मौजूद एक सहयोगी ने जब नीतीश सरकार के बदलाव की बात की, तो मुखिया विनय साह और भड़क गए और विरोध जताने लगे। तुषार गांधी ने कहा कि हमें बदतमीज तक कहा गया और अपमानित किया गया है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। बिहार में बदलाव के लिए हमारी यात्रा जारी रहेगी।
बता दें कि तुषार गांधी इन दिनों अपने आठ दिवसीय उत्तर बिहार प्रवास पर हैं और ‘बदलो बिहार, नई सरकार’ नामक अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत वे तुरकौलिया पहुंचे, जहां ऐतिहासिक नीम का पेड़ देखने के बाद पंचायत भवन में सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान यह विवाद हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान तुषार गांधी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भाजपा पर जनादेश की चोरी का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि बिहार के आगामी चुनाव को चोरी करने की साजिश की जा रही है और इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वे राज्य का दौरा कर रहे हैं।
Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक की मौत
Jul 14, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: बिहार में बापू के परपोते तुषार गांधी का भारी अपमान, बेईज्जत कर कार्यक्रम से बाहर निकाला गया
Jul 14, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन के नेताओं के साथ जूम मीटिंग करेंगे तेजस्वी यादव, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Jul 14, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम तेज, पुनरीक्षण के बाद दस्तावेज जुटाएगा चुनाव आयोग
Jul 14, 2025, 7:28:00 AM
Bihar Politics: ‘विधानसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी नीतीश सरकार’ तेज प्रताप यादव की बड़ी भविष्यवाणी
Jul 14, 2025, 7:14:00 AM