Edited By : Rakesh Singh | Jul 14, 2025, 7:14:00 AM
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, और अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।
तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अब शासन चलाने में पूरी तरह अक्षम हो चुके हैं। प्रशासनिक नियंत्रण उनके हाथ से निकल चुका है, और राज्य में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। हर दिन नई-नई आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि बिहार सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से अपराधियों को खुली छूट मिल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आज की तारीख में सरकार पूरी तरह अपराधियों के कब्जे में है। न पुलिस कार्रवाई करती है, न जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि इस तरह की अराजक स्थिति लंबे समय तक नहीं चलेगी, और आगामी विधानसभा चुनावों के बाद यह सरकार गिर जाएगी।
तेज प्रताप यादव के इन बयानों को आगामी चुनावों की रणनीति और विपक्ष की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। वे लगातार नीतीश कुमार और भाजपा गठबंधन को निशाने पर ले रहे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इसके साथ ही, हाल ही में पार्टी और परिवार से दूरी बनाए जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं, और हर परिस्थिति का डटकर सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं। जिन 4–5 लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची है, मैं जल्द ही उनके नाम जनता के सामने लाऊंगा।
तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि राजद के कुछ चुनिंदा लोगों की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है। लोग मेरे स्वभाव और नीयत को अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन मेरे सहज स्वभाव का कुछ लोगों ने फायदा उठाकर मेरे खिलाफ साजिश रची है।
Bihar Crime News: बिहार में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक की मौत
Jul 14, 2025, 8:18:00 AM
Bihar Politics: बिहार में बापू के परपोते तुषार गांधी का भारी अपमान, बेईज्जत कर कार्यक्रम से बाहर निकाला गया
Jul 14, 2025, 8:05:00 AM
Bihar Politics: महागठबंधन के नेताओं के साथ जूम मीटिंग करेंगे तेजस्वी यादव, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
Jul 14, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम तेज, पुनरीक्षण के बाद दस्तावेज जुटाएगा चुनाव आयोग
Jul 14, 2025, 7:28:00 AM
Bihar Politics: ‘विधानसभा चुनावों के बाद गिर जाएगी नीतीश सरकार’ तेज प्रताप यादव की बड़ी भविष्यवाणी
Jul 14, 2025, 7:14:00 AM