Edited By : Rakesh Singh | Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पटना सहित सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को संवेदनशील और सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
अलर्ट के तहत सीमावर्ती जिलों में गश्त बढ़ाई जाएगी, जबकि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के ज़रिए पुलिस प्रशासन हर गतिविधि पर नज़र रखेगा।
आतंकवाद निरोधी दस्ते को भी विशेष सतर्कता में रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी या असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके। एडीजी (विधि व्यवस्था) ने सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को भेजे गए निर्देश में कहा है कि राज्य के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
विशेष निगरानी के निर्देश महाबोधि मंदिर (बोधगया), हरमंदिर साहिब (पटना सिटी), और महावीर मंदिर (पटना) के आसपास दिए गए हैं। साथ ही, सूचना तंत्र को भी मजबूत करने का निर्देश जारी हुआ है। मुख्यालय ने आशंका जताई है कि असामाजिक तत्व इन अवसरों पर गड़बड़ी फैला सकते हैं, इसलिए संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और उनकी तत्काल जांच-पड़ताल सुनिश्चित करने को कहा गया है।
शहरी क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच के लिए चेकिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था में जिला पुलिस बल के साथ-साथ बिहार सशस्त्र पुलिस बल को भी तैनात किया जा रहा है।
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की इस दिन होगी बैठक, टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन होगी बात
Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया सचेत
Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Patna News: पटना में हर रविवार 'नो हॉर्न डे', ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू; लग सकता है जुर्माना
Aug 10, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की चुप्पी, अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, आरजेडी विधायक के रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाता था!
Aug 10, 2025, 7:31:00 AM