Edited By : Rakesh Singh | Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों के साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह प्रक्रिया पटना के सदाकत आश्रम में 13 और 14 अगस्त को आयोजित की जाएगी। 13 अगस्त को 21 सांगठनिक जिलों और 14 अगस्त को 19 जिलों के संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सभी दावेदारों से निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित रहने की अपील की है।
साक्षात्कार की प्रक्रिया स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता में होगी, जिसमें चेयरमैन अजय माकन समेत सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। प्रत्याशी सबसे पहले प्रभारी सचिवों के साथ राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा करेंगे, फिर स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि तीनों प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों से आए प्रत्याशियों से विस्तृत जानकारी लेंगे और उसे स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 13 अगस्त को प्रभारी सचिव सुशील पासी और देवेंद्र यादव, 14 अगस्त को देवेंद्र यादव और शहनवाज़ आलम दावेदारों से बातचीत करेंगे।
इन जिलों के दावेदार शामिल होंगे
13 अगस्त को – पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना नगर, पटना ग्रामीण-1 और 2, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया।
14 अगस्त को – जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया।
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की इस दिन होगी बैठक, टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन होगी बात
Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया सचेत
Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Patna News: पटना में हर रविवार 'नो हॉर्न डे', ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू; लग सकता है जुर्माना
Aug 10, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की चुप्पी, अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, आरजेडी विधायक के रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाता था!
Aug 10, 2025, 7:31:00 AM