Edited By : Rakesh Singh | Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले जारी की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर राजनीतिक दलों की चुप्पी हैरान करने वाली है। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 1 अगस्त को जारी किए गए ड्राफ्ट के बाद से 9 दिनों में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने न तो किसी नाम को जोड़ने और न ही हटाने को लेकर कोई आपत्ति दर्ज कराई है।
चुनाव आयोग के अनुसार, यह ड्राफ्ट 1 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियों के लिए खुला रहेगा। इस अवधि में राजनीतिक पार्टियां और आम नागरिक योग्य नाम जुड़वाने तथा अयोग्य नाम हटवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, 1 से 9 अगस्त तक किसी भी पार्टी के बूथ-लेवल एजेंट की ओर से कोई आपत्ति सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर, अब तक 7,252 व्यक्तियों ने अपने नाम जोड़ने या हटवाने को लेकर आयोग से संपर्क किया है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी योग्य मतदाता वंचित नहीं रहेगा और किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम लिस्ट में नहीं रहने दिया जाएगा। आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ड्राफ्ट लिस्ट में किसी भी त्रुटि को लेकर दावे या आपत्तियां जरूर दर्ज कराएं।
यह ड्राफ्ट वोटर लिस्ट स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया है। इस प्रक्रिया को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि दस्तावेज़ों की कमी के चलते कई योग्य नागरिक मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं।
इसी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। हालांकि, चुनाव आयोग ने दोहराया है कि किसी योग्य व्यक्ति का नाम लिस्ट से नहीं हटेगा और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी।
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की इस दिन होगी बैठक, टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन होगी बात
Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया सचेत
Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Patna News: पटना में हर रविवार 'नो हॉर्न डे', ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू; लग सकता है जुर्माना
Aug 10, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की चुप्पी, अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, आरजेडी विधायक के रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाता था!
Aug 10, 2025, 7:31:00 AM