Edited By : Rakesh Singh | Aug 10, 2025, 7:31:00 AM
Bihar Crime News: पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में विधायक रीतलाल यादव के करीबी माने जाने वाले सुनील कुमार उर्फ सुनील महाजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रुपसपुर थाना क्षेत्र के अभियंता नगर, गोकुल पथ स्थित उसके आवास से शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली थी कि सुनील अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, सुनील विधायक रीतलाल यादव का नजदीकी सहयोगी है और वह उनके द्वारा रंगदारी से अर्जित पैसों को ब्याज पर लगाता था।
10 अप्रैल को खगौल थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। इस संबंध में पीड़ित बिल्डर ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के बाद सुनील ने बिल्डर को धमकी भी दी थी, जिसकी जानकारी एसटीएफ को मिली थी।
पुलिस व एसटीएफ द्वारा सुनील की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी जा रही थी। जैसे ही उसके मौजूद होने की सूचना मिली, टीम ने बिना देर किए उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार शाम उसे अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की इस दिन होगी बैठक, टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन होगी बात
Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया सचेत
Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Patna News: पटना में हर रविवार 'नो हॉर्न डे', ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू; लग सकता है जुर्माना
Aug 10, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की चुप्पी, अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, आरजेडी विधायक के रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाता था!
Aug 10, 2025, 7:31:00 AM