Edited By : Rakesh Singh | Aug 09, 2025, 8:22:00 AM
Liquor Ban in Bihar: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद पड़ोसी राज्यों और देशों से लगातार शराब की तस्करी हो रही है। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की हालिया समीक्षा में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, शराब की अवैध आपूर्ति मुख्यतः नेपाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब से हो रही है।
शुक्रवार को विभागीय सचिव अजय यादव की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह, रेल डीआईजी राजीव मिश्रा, एसएसबी कमांडेंट कुमार राजीव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल और झारखंड के रास्ते सबसे अधिक देसी शराब बिहार में आ रही है। वहीं, पंजाब और यूपी से सबसे ज्यादा विदेशी शराब की खेप तस्करी के माध्यम से भेजी जा रही है। नेपाल सीमा से सटे चेकपोस्टों पर कुल जब्त देसी शराब का 48% पकड़ा गया है।
यूपी और झारखंड की सीमाओं पर 25-25% देसी शराब की बरामदगी हुई है। विदेशी शराब की जब्ती में 50% यूपी सीमा और 36% झारखंड सीमा से की गई है। जब्त विदेशी शराब में से 32% पंजाब, 20% यूपी और 11% हरियाणा में निर्मित पाई गई है।
बैठक में यह भी सामने आया कि शराब की तस्करी अब रेलवे मार्ग से भी हो रही है। विशेषकर टीटीई, वीआईपी कोच और पेंट्री कारों के जरिए शराब की आपूर्ति के इनपुट मिले हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने रेल पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा, सीमावर्ती क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड और संयुक्त जांच चौकियां स्थापित कर नियमित निरीक्षण करने, ट्रेनों और स्टेशनों पर जांच अभियान बढ़ाने तथा बड़े अभियोगों की जांच के लिए केस ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है।
Bihar Politics: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की इस दिन होगी बैठक, टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन होगी बात
Aug 10, 2025, 8:22:00 AM
Bihar News: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया सचेत
Aug 10, 2025, 7:59:00 AM
Patna News: पटना में हर रविवार 'नो हॉर्न डे', ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू; लग सकता है जुर्माना
Aug 10, 2025, 7:51:00 AM
Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट पर राजनीतिक पार्टियों की चुप्पी, अब तक नहीं दर्ज हुई कोई आपत्ति
Aug 10, 2025, 7:38:00 AM
Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, आरजेडी विधायक के रंगदारी से आए पैसों को ब्याज पर लगाता था!
Aug 10, 2025, 7:31:00 AM